ककना–कल्याणपुर मार्ग पर क्षमता से अधिक वाहनों की आवाजाही

ककना–कल्याणपुर पीएमजीएसवाई सड़क पर भारी वाहनों का दबाव, पुलिया कभी भी दे सकती है जवाब

(अभिषेक सोनी)अंबिकापुर/बलरामपुर।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 343 (NH-343) आज अपने अस्तित्व के संकट से गुजर रहा है। अंबिकापुर से पस्ता तक का सफर अब सड़क पर नहीं, बल्कि गड्ढों और कीचड़ से भरी पगडंडी पर चलने जैसा हो गया है। वाहन चालक भी कह रहे हैं कि अब सड़क में गड्ढे नहीं, बल्कि गड्ढों में सड़क ढूँढनी पड़ रही है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के बदहाल स्थिति के कारण लोग वैकल्पिक मार्ग  ककना कल्याणपुर मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं। काकना से अखोरा खुर्द तक पीएमजीएसवाई की सड़क है जिसपर 12 टन से अधिक के क्षमता वाले वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है जिसने बावजूद सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड वाहन उसी रास्ते गुजरते है जिससे सड़क खराब हो रही है। जिसे रोकने पीएमजीएसवाई विभाग के द्वारा लोहे का स्लैब लगवाया जा रहा है। जिससे ओवरलोड बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगेगी।

पीएमजीएसवाई राजपुर के कार्यपालन अभियंता गोपाल सिंह सीदार ने बताया कि ककना कल्याणपुर रोड में भरी वाहनों की आवागमन से सड़कें खराब हो रही हैं। कल्याणपुर में बना हुआ पुलिया और सड़क दोनों ही खराब हो चुका है, बड़े बड़े गड्ढों से पुलिया अत्यन्त जर्जर हो चुकी है जिससे कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती हैं। भारी वाहनों के आवागमन रोकने के लिए लोहे के स्लैब का बैरियर लगाया जा रहा है जिससे भारी वाहनों का आवागमन रोका जा सकेगा।

एनएच की बदहाल स्थिति के कारण लोग वैकल्पिक मार्ग का कर रहे इस्तेमाल

एनएच की बदहाल स्थिति के कारण लोग अब ककना–कल्याणपुर मार्ग को विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि यह सड़क पीएमजीएसवाई की है और 12 टन से अधिक क्षमता वाले वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद सैकड़ों ओवरलोड वाहन रोजाना इसी मार्ग से गुजर रहे हैं, जिससे सड़क और पुल-पुलिया दोनों खराब हो चुके हैं।

राजपुर, बरियों और धौरपुर क्षेत्र के गिट्टी क्रेशरों से लोड होकर प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक और हाइवा बिना पीट पास व ओवरलोड होकर गुजर रहे हैं। ये वाहन ककना, सीधमा, अखोरा, कल्याणपुर, चांची, कुंदी और बदौली मार्ग से अंबिकापुर, उत्तरप्रदेश और प्रतापपुर की ओर जाते हैं। तेज गति और अवैध परिवहन के कारण आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं।

हाल ही में एसडीएम देवेंद्र प्रधान के निर्देश पर नायब तहसीलदार की टीम ने ककना–कल्याणपुर मार्ग पर कार्रवाई करते हुए 3 ओवरलोड क्रेशर गिट्टी वाहनों को पकड़ा। वाहनों को बरियों पुलिस चौकी में खड़ा कर प्रतिवेदन तैयार किया गया और आगे की कार्रवाई हेतु कलेक्टर खनिज शाखा को भेजा गया है।साथ ही, एसडीएम ने एनएच विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र की सड़कों और पुल-पुलियों की जर्जर स्थिति सुधारने के निर्देश दिए हैं। सड़क निर्माण एजेंसी को भी कहा गया है कि बरसात के बाद गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कार्य सुनिश्चित किया जाए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!