

जशपुर: जशपुर जिले के खुड़ियारानी में बरसात के दिनों में कुछ लोग खतरनाक बहाव में कुछ लोग रिस्क उठाकर जा रहे हैं, उक्त वीडियो खुड़िया रानी का है जिससे उनकी जान को गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। प्रशासन एवं पुलिस ने सभी नागरिकों से विशेष अनुरोध किया है कि बरसात के समय किसी भी जोखिम भरे स्थान पर जाने से बचें।बरसात के तेज बहाव में अचानक दुर्घटना घट सकती है। इसलिए नागरिकों से अपील है कि वे खतरनाक बहाव और उफनते नाले, नदियों में जाने से पूरी तरह बचें। बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर स्वास्थ्य वाले लोगों को अकेले जोखिम वाले क्षेत्रों में न भेजें। सुरक्षित मार्गों और पुलों का ही प्रयोग करें एवं आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय पुलिस या प्रशासन से संपर्क करें।प्रशासन और पुलिस की यह अपील सभी की सुरक्षा के लिए है। बरसात में सतर्क रहना और सुरक्षित रहना हम सभी की जिम्मेदारी है।






















