

अंबिकापुर: समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में उदयपुर के ग्राम खोडरी के राजेश राइस मिल में की गई जांच के दौरान धान के उठाव में गंभीर अनियमितता पाए जाने पर राइस मिल को सील करने की कार्रवाई की गई है।
जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार 06 जनवरी 2026 को राजेश राईस मिल की जांच खाद्य अधिकारी एवं जिला विपणन अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। भौतिक सत्यापन में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 मे उठाए गए धान में से 6855 बोरी (2742 क्विंटल) धान कम पाया गया था। जिसका प्रकरण तैयार कर न्यायालय कलेक्टर सरगुजा को प्रस्तुत किया गया। उक्त प्रकरण में पायी गई विसंगतियों के कारण छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 की कंडिका 4(3), 6(1), 6(3), 9 एवं 12 का उल्लंघन पाए जाने के फलस्वरूप बुधवार को राजेश राईस मिल को आगामी आदेश पर्यन्त सील किया गया। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासन की धान उपार्जन एवं मिलिंग व्यवस्था में किसी भी प्रकार की अनियमितता, लापरवाही अथवा गड़बड़ी को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी ऐसे निरीक्षण एवं जांच अभियान निरंतर जारी रहेंगे, ताकि कृषकों के हितों की पूर्णतः रक्षा सुनिश्चित की जा सके।






















