सूरजपुर: जिला परिवहन कार्यालय सूरजपुर द्वारा कृषकों एवं कृषि कार्य में संलग्न ट्रैक्टर चालकों के सतत निगरानी करते हुए मौके पर समझाईश दी जा रही है। ऐसे ट्रैक्टर, जिनके दोनों पहियों में नुकीले दोहरे पिंजरे अटैच कर कृषकों/ट्रैक्टर चालकों द्वारा खेती कार्य में उपयोग किये जाने के बाद उसी वाहन को सड़क पर चलाया जा रहा है, जिससे सड़कों को क्षति पहुँचने के साथ-साथ जान-माल के नुकसान की भी संभावना बनी रहती है।

परिवहन विभाग द्वारा ऐसे वाहनों पर विशेष निगरानी रखते हुए जन-जागरूकता का प्रसार किया जा रहा है। साथ ही ट्रैक्टर चालकों को समझाईश दी जा रही है कि खेतों की जुताई के बाद ट्रैक्टर के पहियों से पिंजरे हटाकर ही सड़क पर चलाएं।विभाग द्वारा यह भी चेतावनी दी गई है कि कृषि कार्य उपरांत नुकीले पिंजरे लगे ट्रैक्टरों को सड़क पर चलाना मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन है। ऐसे मामलों में नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!