

बलरामपुर: कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशन में जिले में अवैध धान के परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा सतत निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को पारदर्शी एवं सुचारु रूप से संचालित करने के उद्देश्य से राजस्व, पुलिस एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा सक्रियता से कार्य कर रही है।
इसी क्रम में विकासखंड रामचन्द्रपुर के ग्राम पचावल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज आनंद नेताम के नेतृत्व में 1 ट्रैक्टर में 130 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त टीम के द्वारा पचावल मोड़ पर जांच के दौरान ट्रैक्टर में अवैध धान का परिवहन किया जा रहा था, जिसे रोक कर जांच किया गया। जांच में चालक द्वारा किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस पर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर सहित 130 बोरी अवैध धान को जब्त कर थाना सनावल को सुपुर्द किया गया है।






















