बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर में नशे के खिलाफ पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। राजपुर पुलिस के द्वारा सघन जांच कर अलग अलग मामलों में शराब के नशे में वाहन चला रहे चालकों पर कार्रवाई की गई ।पुलिस ने चार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।

थाना प्रभारी कुमार चन्दन सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल के निर्देशन में शराब के नशे में वाहन चला रहे अलग-अलग मामलों में चार वाहन चालकों को पकड़ा गया वे शराब के नशे में धुत्त थे। पुलिस द्वारा दारू भट्टी रोड के पास बैरिकेट लगाकर ऐल्कोहॉल मीटर से जांच किया जिसमें चारों युवक नशे में पाए गए। देर रात तक चले इस जांच में चारों युवकों को धारा 185 के तहत न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

थाना प्रभारी कुमार चन्दन सिंह ने कहा कि शराब पी कर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से लगातार दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। दुर्घटनाओं को रोकने शराब पी कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!