बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कुसमी पुलिस ने गौ-तस्करी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार ग्राम जमीरापाठ (डुमरपाठ) निवासी प्रार्थी जितेन्द्र कुमार ने थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई  कि दिनांक 08 सितंबर 2025 की रात लगभग 9 से 10 बजे के बीच दो व्यक्ति 6 नग गायों को डंडे से मारते-पीटते हुए महुआडाड़ (झारखंड) की ओर ले जा रहे थे। डुमरपाठ स्कूल के पास जोगीबांध रोड पर प्रार्थी ने दोनों व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की।

आरोपियों की पहचान मनी घासी पिता जगसाय घासी (45 वर्ष), ग्राम कोदवा थाना कुसमी जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) एवं फनेश्वर नायक पिता स्व. दिलभर नायक (32 वर्ष), ग्राम चम्पा थाना महुआडाड़ जिला लातेहार (झारखंड) के रूप में हुई।

आरोपी मनी घासी ने स्वयं कबूल किया कि सभी गाय उसकी हैं और अपने साले फनेश्वर नायक के साथ मिलकर उन्हें महुआडाड़ झारखंड के बूचड़खाने ले जा रहा था। प्रार्थी एवं गांव के उपसरपंच सहित ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी  इम्मानुएल लकड़ा के निर्देशन में गवाहों से पूछताछ एवं आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई। सबूतों के आधार पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों को 09 सितंबर 2025 को क्रमशः शाम 5:00 व 5:05 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, प्र.आर. 681 संजय साहू, आर. 184 आदित्य कुजुर एवं एमटीसी 1051 विजय एक्का की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!