
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में युक्तियुक्तकरण (रैशनलाइजेशन) के तहत स्थानांतरित शिक्षकों की ज्वाइनिंग की अंतिम तारीख समाप्त हो गई है। अब तक 138 शिक्षक अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं कर पाए हैं, जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है।
जिला शिक्षा विभाग के अनुसार, युक्तियुक्तकरण के बाद कुल 147 शिक्षकों ने अपनी पोस्टिंग के खिलाफ अपील दर्ज की थी। इनमें से अधिकांश ने निजी कारण, 60 से 70 किलोमीटर की दूरी और वरिष्ठता की अनदेखी का हवाला दिया था। इन सभी मामलों की जिला स्तरीय समिति ने गहन समीक्षा की।
समिति ने सिर्फ 9 मामलों को युक्तिसंगत मानते हुए उन्हें मूल विद्यालय में वापस भेजने की सिफारिश की। शेष 138 मामलों को अमान्य करार दिया गया। अब इन शिक्षकों को यदि वे तत्काल स्कूल ज्वाइन नहीं करते हैं, तो निलंबन सहित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने साफ किया है कि विभाग की मंशा किसी के साथ अन्याय करने की नहीं है, लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमों का पालन अनिवार्य है।