

अंबिकापुर: खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले में अवैध धान संग्रहण, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सघन कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बुधवार को रघुनाथ धौरपुर मार्ग पर एस आर राइस मिल से 800 बोरी धान अन्यत्र परिवहन किए जाने पर राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जप्ती की कार्रवाई की गई।।वाहन चालक द्वारा प्रस्तुत किया गया डीओ एक दिन पूर्व का पाया गया।






















