अंबिकापुर:  सरगुजा पुलिस ने एक बार फिर नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। थाना कोतवाली पुलिस टीम और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले इसी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका था, जिसके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन और गांजा बरामद हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार  11 अप्रैल 2025 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विकम गढ़वाल नामक व्यक्ति घुटरापारा नहर मेड़ रोड, अंबिकापुर में सफेद झोले में नशीले इंजेक्शन और गांजा रखकर बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेरा बंदी की और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया।तलाशी में आरोपी के झोले से 210 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन (Buprenorphine व Pheniramine Maleate) और 700 ग्राम गांजाबरामद किया गया। बरामद मादक पदार्थों की कुल कीमत लगभग 2 लाख 24 हजार रुपये आंकी गई। पूछताछ में विकम गढ़वाल ने बताया कि ये नशीले पदार्थ उसे मनोज सोनी नामक व्यक्ति ने सप्लाई किए थे, जिन्हें वह स्थानीय स्तर पर बेचने वाला था।आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मनोज सोनी आत्मज रामजी सोनी, निवासी खैरबार रोड, अंबिकापुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में मनोज ने भी अपराध में संलिप्तता स्वीकार की। दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 253/25 धारा 20, 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा,सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, साइबर सेल प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, महिला आरक्षक पूनम, आरक्षक विकास मिश्रा, देवेंद्र पाठक और ओमप्रकाश गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!