बलरामपुर। बलरामपुर  जिले के थाना शंकरगढ़ पुलिस ने 13 वर्षीय नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के पुलिस के मुताबिक प्रार्थी ने 25 अक्टूबर को थाना शंकरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15 अक्टूबर की शाम उसकी बेटी घर से लापता हो गई थी। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चला।17 अक्टूबर को पड़ोसी ने सूचना दी कि मोहल्ले में काम करने वाला युवक राहुल पहाड़ी कोरवा (19 वर्ष), पिता सोमा पहाड़ी कोरवा, निवासी सेवारी खटंगपारा थाना राजपुर, बालिका को अपने साथ पटना बैकुंठपुर ले गया है। इस पर परिजन तत्काल बैकुंठपुर पहुंचे और वहां से नाबालिग को बरामद किया।

पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि 15 अक्टूबर की दोपहर वह घर पर अकेली थी, तभी आरोपी राहुल मोटरसाइकिल से आया और उसे साथ चलने का दबाव डाला। जब उसने इंकार किया तो आरोपी ने धमकी दी, जिससे डरकर वह उसके साथ चली गई। आरोपी उसे बैकुंठपुर और फिर पटना स्थित एक सुनसान मकान में ले गया, जहां उसने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और बाद में फरार हो गया।

पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 148/2025 दर्ज करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 137(2), 87, 65(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं POCSO Act की धारा 4, 12 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।विवेचना के दौरान आरोपी अपने घर से फरार था, जिसे पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अंबिकापुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!