

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना पस्ता अंतर्गत चौकी डवरा पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को उपस्थित होकर लिखित आवेदन दिया कि आरोपी अजय एडगी पिता सहजू एडगी,(21 वर्ष), निवासी डूमरखोल, चौकी डवरा, थाना पस्ता, ने विगत 7-8 माह पूर्व शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, जिससे वह 6 माह की गर्भवती हो गई। जब पीड़िता ने शादी की बात की तो आरोपी ने विवाह से इंकार कर दिया।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर चौकी डवरा में अपराध क्रमांक 36/2025, धारा 69 भा.न्या.सं. के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी डवरा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में रिपोर्ट प्राप्त होने के कुछ ही घंटे में आरोपी अजय एडगी को ग्राम डूमरखोल लाइन पारा से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।






















