

जशपुर: सोशल मीडिया के बहाने दोस्ती कर युवती को झांसे में लेने, उसका अश्लील वीडियो बनाने और बाद में वायरल करने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना बागबहार क्षेत्र का है। आरोपी विकास नोनिया (22 वर्ष) को पुलिस ने पत्थलगांव से घेराबंदी कर पकड़ा और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित युवती (23 वर्ष) ने 28 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2021 में फेसबुक पर आए एक फ्रेंड रिक्वेस्ट के जरिए उसकी पहचान आरोपी विकास से हुई थी, जो झारखंड राज्य का रहने वाला है। दोनों के बीच लगातार चैटिंग होने लगी और इसी दौरान आरोपी ने वीडियो कॉल के माध्यम से युवती का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
26 फरवरी 2024 को आरोपी ने रायपुर बुलाने के लिए दबाव बनाया और नहीं आने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। डर के कारण युवती रायपुर पहुंची, जहां से आरोपी उसे झारखंड स्थित अपने घर ले गया। युवती तीन दिन तक आरोपी के घर पर रही, इसके बाद नानी की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर अपने गांव लौट आई।घर आने के बाद युवती ने आरोपी से बातचीत बंद कर दी। इससे नाराज होकर आरोपी ने युवती के नाम से फेक आईडी बनाई और अश्लील वीडियो को युवती के परिजनों एवं सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354(घ), 509(ख) भादवि तथा बीएनएस की धारा 78, 79 के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी युवती से मिलने पत्थलगांव पहुंचा है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को धरदबोचा और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जब्त कर लिया।
जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को लेकर पुलिस बेहद संवेदनशील है। ऐसे मामलों में दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई में थाना बागबहार के अधिकारी रामप्रसाद साहू, एएसआई हरि शंकर राम, आरक्षक रमेश पैंकरा व पीहर साय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






















