जशपुर। सोशल मीडिया पर शादीशुदा महिला की अश्लील फोटो वायरल करने वाले फरार आरोपी को जशपुर पुलिस ने उड़ीसा के अंगुल जिले से धर दबोचा है। आरोपी सोलेमान शेख (28), निवासी मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) घटना के बाद से फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस कई राज्यों में छापेमारी कर रही थी।

घर के निर्माण के दौरान हुआ परिचय, प्यार का झांसा देकर ली अश्लील फोटो

थाना फरसाबहार क्षेत्र की 32 वर्षीय महिला ने 24 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अगस्त महीने में उसके ससुराल में गृह निर्माण कार्य के दौरान पलास्तर के लिए शामिल मजदूर सोलेमान शेख से उसका परिचय हुआ। आरोपी ने काम का बहाना बनाकर महिला का मोबाइल नंबर ले लिया और व्हाट्सऐप चैटिंग व वीडियो कॉलिंग के जरिए दोस्ती बढ़ाता गया।इसी दौरान आरोपी ने वीडियो कॉल पर झांसा देकर महिला की निजी फोटो का स्क्रीनशॉट ले लिया। बाद में महिला द्वारा उसे काम से हटाए जाने पर बदले की नीयत से 23 अक्टूबर को आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी।महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 79 तथा आईटी एक्ट की धारा 67(A) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की खोज शुरू की। आरोपी लगातार लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम कोलकाता भेजी गई, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गया। पुलिस की टेक्निकल टीम उसकी निगरानी करती रही और अंततः आरोपी को उड़ीसा के खम्हार (जिला अंगुल) से गिरफ्तार कर जशपुर लाया गया।पूछताछ में सोलेमान शेख ने स्वीकार किया कि वीडियो कॉल के दौरान उसने महिला की निजी फोटो झांसा देकर ली थी और बाद में नाराजगी में वायरल कर दी। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है और उसके डेटा की जांच की जा रही है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक संदीप कुमार कौशिक, उपनिरीक्षक सुरजन राम पोर्ते, प्रधान आरक्षक अमरनाथ पैंकरा, रिझन राम तथा साइबर सेल के आरक्षक संदीप पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!