

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना अंतर्गत आपसी रंजिश के चलते पड़ोसी के सिर पर लोहे के रॉड से प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी इकबाल अंसारी ने रामानुजगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी आदम अंसारी और प्रार्थी दोनों आपस में पड़ोसी हैं और इनके बीच पूर्व से ही विवाद एवं झगड़े होते आ रहे हैं। कुछ दिन पूर्व प्रार्थी इकबाल के भाई के साथ भी आरोपी आदम का विवाद हुआ था।
इसी बात को लेकर दिनांक 07 अक्टूबर 2025 की रात में आहत इकबाल, आरोपी से पूछताछ करने गया कि उसके भाई के साथ झगड़ा क्यों किया गया था। इस पर आरोपी आदम अंसारी नाराज़ हो गया और उसने इकबाल के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।इसके बाद आरोपी ने लोहे के रॉड से इकबाल के सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई।
रिपोर्ट पर थाना रामानुजगंज में अपराध क्रमांक 167/2025 धारा 296, 115(२), 351(३), 109 BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू किया गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजकर डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया। रिपोर्ट आने पश्चात आरोपी आदम अंसारी पिता राहत अंसारी (42 वर्ष) निवासी वार्ड 15 रामानुजगंज को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।






















