रायगढ़। नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आने के बाद जूटमिल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद कर आरोपी रितेश चौहान को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला 11 नवंबर 2025 का है, जब प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात युवक बहला-फुसलाकर ले गया है। शिकायत पर थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 400/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

जांच में परिजनों ने शक जताया कि कायाघाट निवासी रितेश चौहान घटना में शामिल हो सकता है। इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव ने संदेही पर कड़ी निगरानी रखने के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। लगातार मॉनिटरिंग और सूचना तंत्र की मदद से पुलिस टीम ने 18 नवंबर 2025 को लैलूंगा क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। उसके साथ नाबालिग बालिका भी सुरक्षित मिली, जिसे तुरंत थाना लाया गया। यहां बालिका का बयान लेने के बाद उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें पुष्टि हुई कि आरोपी उसे बहला-फुसलाकर ले गया था।

आरोपी रितेश चौहान (19 वर्ष), पिता कन्हैया लाल चौहान, निवासी ग्राम कैशला थाना लैलूंगा ह.मु. कायाघाट को गिरफ्तार कर धारा 87, धारा 65(1) बीएनएस और धारा 06 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

जूटमिल पुलिस ने इसे महिला एवं बालिका सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया। थाना प्रभारी ने कहा कि त्वरित कार्रवाई और रणनीतिक घेराबंदी के कारण बालिका को सुरक्षित बचाया जा सका। स्थानीय लोगों ने भी इस कदम की सराहना की है। नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला पुलिस की सजगता और तत्परता को दर्शाता है, जो भविष्य में ऐसे अपराधों को रोकने में मदद करेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!