

बलरामपुर। थाना बलरामपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम डुमरखी में आपसी वाद विवाद के दौरान हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, अनिल यादव और प्रदीप पैकरा के बीच वाद विवाद के दौरान प्रदीप पैकरा ने धारदार हथियार से अनिल यादव पर हमला कर दिया। इस हमले में अनिल यादव के सीने और अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया।
हमले के तुरंत बाद आरोपी प्रदीप पैकरा फरार हो गया था। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पूरी रात छापेमारी कर आज 23 अक्टूबर की सुबह आरोपी प्रदीप पैंकरा पिता गंगा प्रसाद (60 वर्ष) ग्राम डूमरखी थाना बलरामपुर को गिरफ्तार किया।घटना के संबंध में थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 147/2025 धारा 109 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।






















