

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के चौकी गणेशमोड़ पुलिस ने मूकबधिर युवती से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां ने 3 जुलाई 2025 को थाना बलरामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 23 वर्षीय मूकबधिर बेटी के साथ संदीप सोनवानी नामक युवक ने जबरन दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। मामला गंभीर होने पर चौकी गणेशमोड़ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।जांच के दौरान महिला पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में मूकबधिर विशेषज्ञ को बुलाकर पीड़िता का बयान कराया गया। संकेत भाषा के माध्यम से पीड़िता ने आरोपी संदीप सोनवानी का फोटो पहचान कर उसके द्वारा जबरन दुष्कर्म करने की पुष्टि की। इसके बाद से आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार था।पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई। लगातार प्रयास के बाद 11 अगस्त 2025 को पुलिस ने ग्राम पंचवाल से आरोपी संदीप सोनवानी (27 वर्ष), पिता रामावतार सोनवानी, निवासी पचायल, थाना बलरामपुर को गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी गणेशमोड़ उप निरीक्षक ओ.पी. पटेल, प्रआर 203 शीपक रंजन शर्मा एवं आरक्षक 664 माखनलाल राठौर की अहम भूमिका रही।





















