अंबिकापुर : सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र के फुंदुलडिहारी में स्थित तिरुपति स्टोर्स किराना दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 3620 नगद और चोरी किया गया किराना सामान बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 23 जून 2025 की सुबह की है, जब दुकान संचालक कमलेश कुमार वर्मा ने अपनी दुकान का ताला टूटा हुआ पाया। दुकान के भीतर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था। उन्होंने तत्काल गांधीनगर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक युवक दुकान में घुसकर नकदी व सामान चोरी करते हुए नजर आया।पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 367/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोनी मोहल्ला निवासी शिवांग चौहान (उम्र 19 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

इस कार्रवाई में गांधीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, बंधु राम सारथी व आरक्षक रमन मण्डल, अतुल शर्मा, घनश्याम देवांगन, राहुल सिंह एवं संजय कुजूर की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!