Indore News: इंदौर में एक टेलीकॉम इंजीनियर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती ने कानपुर निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, दोनों की पहचान एक मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से हुई थी. आरोप है कि युवक कानपुर से इंदौर आया और युवती के साथ संबंध बनाए. बाद में जब युवती ने शादी की बात कही तो आरोपी ने इनकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई. मामले में हीरा नगर थाना पुलिस ने आरोपी संस्कार सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जल्‍द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.

युवती ने लगाया शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप

युवती का कहना है कि उसकी और आरोपी की पहचान एक मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से हुई थी. बातचीत के दौरान आरोपी ने खुद को संस्कार उर्फ प्रथम सिंह पुत्र रमेश कुमार, निवासी कानपुर बताया और जल्द ही शादी करने का वादा कर युवती का विश्वास जीत लिया. शिकायत के अनुसार 31 अक्टूबर को आरोपी ने पिज्जा ऑर्डर करने का बहाना बनाकर युवती को उसके ही फ्लैट पर बुलाया. वहां पहुंचने पर वह अचानक सामने आ गया और इसे सरप्राइज बताया. बातचीत के बीच उसने जबरन शारीरिक संबंध बना लिए और दो दिनों तक वहीं रुका रहा. इसके बाद वह लौट गया, लेकिन संपर्क बनाए रखा.

पीड़िता ने बताया कि 7 नवंबर को भी आरोपी दोबारा मिलने आया और फिर शादी का भरोसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन कुछ दिन बाद उसने शादी करने से इनकार कर दिया और पीड़िता के फोन व मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया. विरोध करने पर उसने धमकी दी कि ज्यादा परेशान करने पर वह उसके पूरे परिवार को नुकसान पहुंचा देगा.

आरोपी ने पिता से कराई फोन पर बात

युवती का यह भी कहना है कि आरोपी ने कई बार उसे फोन पर अपने पिता से बात कराई थी, जिससे उसे विवाह के प्रति भरोसा हुआ, लेकिन अब उसे संदेह है कि वह व्यक्ति उसका पिता था ही नहीं और यह सब उसे धोखे में रखने के लिए किया गया.

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म, धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में अलग-अलग शहरों में दबिश दे रही हैं.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!