

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर जबरन अनाचार करने के मामले मे आरोपी कों चंद घंटे मे गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार युवती ने 26 अप्रैल 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वर्ष 2019 मे ग्राम सुखरी राजपुर निवासी पुरषोत्तम से हुआ था। जानपहचान पश्चात आरोपी के मध्य मोबाइल मे बातचीत होता रहता था एवं पुरषोतम प्रार्थिया के किराये के रूम मे आना जाना भी करता था। घटना 17 जनवरी 2021 कों प्रार्थिया जब अपने रूम मे अकेली थी तब आरोपी पुरषोत्तम पसंद करने की बात बोलकर शादी करने का झांसा देकर जबरन अनाचार किया है।घटना दिनांक के पश्चात से मार्च 2024 तक लगातार आरोपी द्वारा जबरन अनाचार किया हैं,और अब आरोपी पुरषोत्तम शादी करने से इंकार कर रहा हैं, इस मामले मे के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया।इस दौरान पुलिस आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया।आरोपी द्वारा अपना नाम पुरषोत्तम उम्र 29 वर्ष निवासी सुखरी थाना राजपुर जिला बलरामपुर का होना बताया।आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया जिससे आरोपी के गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।






















