
जशपुर: जशपुर में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी तन्नु आलम ने युवती को बहला-फुसलाकर कई बार शारीरिक शोषण किया। गर्भवती होने पर उसे दवाएं खिलाकर गर्भपात कराया। जब पीड़िता ने शादी की बात कही तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और बेहोश कर फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है
जानकारी के अनुसार तन्नु आलम उर्फ अल्फाज आलम (23 वर्ष), निवासी करबला रोड, ने वर्ष 2023 से 22 वर्षीय युवती को प्रेमजाल में फंसाया और 8 मार्च 2024 को एक किराए के मकान में शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया।इसके बाद आरोपी कई बार युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। मई 2024 में जब युवती गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसे गर्भपात की दवाएं खिला दीं। विरोध करने पर मारपीट कर उसे बेहोश भी किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 69, 88, 115(2) के तहत केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया।एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी आशीष तिवारी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया और उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जशपुर निरीक्षक आषीष तिवारी, स.उ.नि. स्नेहलता सिंह, स.उ.नि. एस.एन.पाल एवं अन्य कर्मचारियों का योगदान रहा है।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है, महिला संबंधी अपराध में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।