जशपुर: जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में  मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की होंडा साइन मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 13 BD 0787) एवं मोटरसाइकिल चोरी में प्रयुक्त चाकूनुमा टूल्स भी बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मंटू कुमार नट (31 वर्ष), निवासी दीवानपुर नटपारा, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार घटना 11 नवंबर 2025 की है, जब प्रार्थी सिलबियुस केरकेट्टा (42 वर्ष), निवासी सरईटोला चट्टीढाब, साप्ताहिक बाजार लुड़ेग गए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी कर बाजार में सामान खरीदने गए थे। लगभग आधे घंटे बाद लौटने पर उन्होंने पाया कि उनकी मोटरसाइकिल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। काफी तलाश के बाद भी कोई पता न लगने पर पीड़ित ने 16 नवंबर को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दिवानपुर नटपारा निवासी मंटू नट चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना पत्थलगांव पुलिस की टीम सक्रिय हुई और इलाके में घेराबंदी कर संदेही को ढूंढना शुरू किया। इसी दौरान पता चला कि आरोपी चोरी की होंडा साइन मोटरसाइकिल में पत्थलगांव क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मंटू नट को बाइक सहित हिरासत में ले लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने लुड़ेग के साप्ताहिक बाजार से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ वह चाकूनुमा टूल भी जब्त किया, जिसका उपयोग वह बिना चाबी के मोटरसाइकिल चालू करने में करता था। आवश्यक सबूत मिलने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक हरिराम टंडन, आरक्षक राजेन्द्र रात्रे, पदुम वर्मा और आशीषन टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!