रायगढ़: पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक  मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में रायगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबार पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कल 09 अक्टूबर 2025 को कोतवाली पुलिस टीम ने टिकरापारा क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में महुआ शराब जब्त की है।

दरअसल थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल को सूचना मिली थी कि टिकरापारा निवासी फानू उरांव अपने घर के आंगन में प्लास्टिक बोरी में रखकर कच्ची महुआ शराब बेच रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा टीम रवाना की गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो फानू उरांव पिता बुटिया उरांव उम्र 46 वर्ष निवासी टिकरापारा रायगढ़ अपने घर के आंगन में प्लास्टिक बोरी और थैले लेकर बैठा मिला। पूछताछ पर उसने शराब बिक्री की बात स्वीकारी, जिसके बाद उसके कब्जे से 25 लीटर हाथ भट्ठी से तैयार कच्ची महुआ शराब और बिक्री रकम ₹230 भी बरामद की गई। आरोपी फानू उरांव का कृत्य आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

कार्रवाई में महिला प्रधान आरक्षक बसंती खूंटे, आरक्षक उत्तम सारथी मनोज पटनायक और रोशन एक्का की सक्रिय भूमिका रही। सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब कारोबारियों पर आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!