जशपुर। पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के तहत बड़ी सफलता मिली की है। कांसाबेल पुलिस ने  प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल PYEEVON SPAS PIUS के साथ एक  आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 30 पत्ता कुल 240 नग कैप्सूल और एक मोबाइल फोन जप्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार सूरज वर्मा (34 वर्ष), निवासी रांची (झारखंड) में हुई वर्तमान पता निवासी ग्राम चिड़ोरा थाना कांसाबेल आरोपी कांसाबेल चर्च रोड पर ग्राहकों की तलाश में घूम रहा था। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। तलाशी के दौरान नीले झोले में पैक 240 प्रतिबंधित कैप्सूल मिले। पूछताछ में वह इनकी खरीद-बिक्री संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।पुलिस ने आरोपी से जब्त कैप्सूल की औषधि निरीक्षक से जांच कराई, जिसमें इन्हें बिक्री हेतु प्रतिबंधित घोषित किया गया। बरामद कैप्सूल की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 19,008 रुपये बताई गई है। आरोपी के खिलाफ थाना कांसाबेल में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कांसाबेल उप निरीक्षक सुनील सिंह, एएसआई रामनाथ राठिया, नीता कुर्रे, आरक्षक शिवचंद भगत, वीरेंद्र एक्का व सुरेश एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!