

जशपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में चल रहे “ऑपरेशन आघात” अभियान के तहत जशपुर पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबारियों पर करारी चोट की है। पुलिस ने चौकी कोतबा क्षेत्र से 10 लीटर अवैध देसी कच्ची महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर को चौकी कोतबा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सुखबासु पारा निवासी रोहित कोरवा (27 वर्ष) मटमैले रंग की प्लास्टिक की जरकिन में कच्ची महुआ शराब भरकर बिक्री हेतु जा रहा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बृजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई।पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को उसके घर के बाहर शराब से भरी जरकिन के साथ धर दबोचा। जांच में पाया गया कि जरकिन में लगभग 10 लीटर कच्ची महुआ शराब थी, जिसकी बाजार कीमत लगभग 1000 रुपये बताई गई है। आरोपी से जब शराब के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।पुलिस ने आरोपी रोहित कोरवा, निवासी सुखबासु पारा, चौकी कोतबा, जिला जशपुर के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक एडवर्ड जेम्स तिर्की, आरक्षक अभय चौबे, अमित साय व निर्मल नागकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।






















