बलरामपुर। बलरामपुर जिले के तातापानी क्षेत्र अंतर्गत एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम धनगांव स्थित मोटरसाइकिल गैरेज की एलेस्टर शीट उखाड़ कर दुकान में घुसकर मोटरसाइकिल का एक टायर, तीन डिब्बे मोबिल ऑयल तथा अन्य सामान की चोरी की गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमांड पर भेजा।

जानकारी के अनुसार ग्राम धनगांव निवासी नुरताज अंसारी पिता जन्नत अंसारी, ने 11 मार्च को तातापानी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि  दिनांक घटना 10 मार्च 2025 की दरमयानी रात में कोई अज्ञात व्यक्ति ने  उसकी मोटरसाइकिल गैरेज दुकान का एलेस्टर शीट उखाड कर दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान में रखा मोटर साइकिल का एक नग टायर, तीन नग मोवील आयल का डिब्बा एवं अन्य सामान चोरी कर लिया है।रिपोर्ट पर धारा 305(क), 331(4) BNS के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।पुलिस द्वारा संदेही अभिषेक पन्ना उर्फ गुटखा पिता विश्वनाथ पन्ना,( 21 वर्ष), निवासी तातापानी, जिला बलरामपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके कथन पर चोरी किया समान बरामद किया गया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!