

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के थाना गांधीनगर पुलिस ने 48 घंटे के भीतर 14 घरों में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लूटे गए सामान को बरामद किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देशन में हुई त्वरित कार्रवाई में आरोपी अक्षय पटेल (21 वर्ष, सिलसिला कुर्मीपारा थाना लुन्ड्रा)को पकड़ लिया गया।
जानकारी के अनुसार कुनाल सिन्हा ने को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अन्य किरायेदार दशहरा में अपने घर गए हुए थे, तभी 04/10/25 की देर रात अज्ञात चोरों ने उनके 14 रूमों से चोरी की। चोरी का सामान घड़ी, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ नेकबैंड, ब्लेज़र, जूता, LCD टीवी, वुफर, HP लैपटॉप, घरेलू कपड़ा, नगद सहित लगभग दो लाख रुपये का बताया गया।पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फूटेज की जांच की। आरोपी अक्षय पटेल ने पूछताछ में चोरी की घटना करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि सभी सामान मोटरसाइकिल में रखकर ले गए और गैस सिलेंडर पास की झाड़ियों में फेंक दिए। निशानदेही पर पुलिस ने झाड़ियों से 02 गैस सिलेंडर और आरोपी के घर से पंखा, टीवी, स्मार्टवॉच, लैपटॉप, चार्जर, वुफर, डीटूएच, जूते, 02 मोबाइल, घरेलू कपड़े व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और टूटे ताले बरामद किए। चोरी किए गए नगद 2200/- रुपये खाने-पीने में खर्च हो चुके थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक विपिन तिवारी और आरक्षी अतुल शर्मा, राहुल सिंह, रमन मंडल सक्रिय रहे। फरार अन्य आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।






















