

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03 सितम्बर 2025 को गांव में करमा पर्व मनाया जा रहा था। उसी दौरान पीड़िता के घर आए रिश्तेदार के साथ गांव का ही अरविन्द पैकरा पिता दुर्गा प्रसाद निवासी जिगंनिया, थाना कुसमी भी पहुंचा था। रात को सभी परिजन भोजन कर अलग-अलग कमरों में सो गए थे। भोर 3 बजे आरोपी ने मौका पाकर पीड़िता के कमरे में प्रवेश कर जबरन दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया।
पीड़िता की लिखित रिपोर्ट पर थाना कुसमी में अपराध क्रमांक 79/2025 धारा 64, 331 (4) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से दबिश देकर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे दिनांक 08 सितम्बर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक डाकेश्वर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक रमेश तिवारी एवं आरक्षक दल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






















