
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना रघुनाथनगर क्षेत्र के ग्राम गोबरदहा निवासी रामनरेश साहू (23 वर्ष) के खिलाफ नाबालिक पीड़िता के परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में उल्लेख किया गया कि आरोपी ने 07 नवम्बर 2024 को छठ पर्व के दिन रात करीब 9 बजे ग्राम जौराही डेम के पास नाबालिक लड़की से शादी का वादा कर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया था।थाना रघुनाथनगर पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 47/2025, धारा 65(1), 69 बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत मामला दर्ज कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की। विवेचना के दौरान पीड़िता का महिला पुलिस अधिकारी के समक्ष कथन दर्ज किया गया, जिसमें पीड़िता ने घटना की पुष्टि की।पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी रामनरेश साहू को गिरफ्तार कर लिया। विधिवत कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।