

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबिलग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने थाना शंकरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लड़की दशहरा देखने शंकरगढ गई थी वहाँ से किसी अज्ञात आरोपी ने नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर कही भगा ले गया है। रिपोर्ट पर शंकरगढ़ पुलिस ने अपराध क्रमांक- 137 /2025, धारा- 137 (2) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू किया।
विवेचना दौरान पुलिस ने आरोपी दिलीप पहाड़ी कोरवा पिता सोहना, (24 वर्ष), निवासी करासी, थाना शंकरगढ़, जिला बलरामपुर के कब्जे से पीड़िता को बरामद किया। पूछताछ करने पर पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और दशहरे के दिन उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया था। आरोपी ने इस बीच उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने प्रकरण में धारा 85,64(2) बीएनएस एवं धारा 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेजा गया।






















