
अंबिकापुर: सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म करने और मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने 19 अप्रैल को दरिमा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम नावानगर निवासी राकेश सारथी उर्फ सोनू (उम्र 20 वर्ष) ने उसे शादी का झांसा देकर 31 दिसंबर 2024 से 11 अप्रैल 2025 के बीच अपने घर में रखा और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने आरोपी से शादी करने की बात कही, तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ मुक्कों से मारपीट भी की। पीड़िता ने यह भी बताया कि 10 अप्रैल को शाम लगभग 6 बजे आरोपी ने फिर से उसके साथ लड़ाई-झगड़ा कर मारपीट की थी। शिकायत के आधार पर दरिमा थाना में धारा 69, 296, 315(3), 115(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था।विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने पीड़िता के बयान दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। सतत प्रयासों के बाद आरोपी को पकड़कर थाना लाया गया, जहाँ पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक नेतराम पैकरा, महिला प्रधान आरक्षक ज्योति कुजूर, आरक्षक जगेश्वर बघेल, निर्मल खलखो, रंजीत गुप्ता, जितेंद्र लकड़ा एवं राज जायसवाल की प्रमुख भूमिका रही।