
सूरजपुर। सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री पोस्ट कर महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ सूरजपुर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। थाना प्रतापपुर पुलिस ने इंस्टाग्राम पर एक महिला और नाबालिग बच्ची की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार चौकी रेवटी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाना प्रतापपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 3 मार्च 2025 को उसने इंस्टाग्राम पर एक अज्ञात व्यक्ति की आईडी देखी, जिसमें उसकी पत्नी और पुत्री की तस्वीरों के साथ अश्लील गाने और शब्द लिखे गए थे। शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67(ए) व पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया गया।डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर थाना प्रतापपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की और तकनीकी सहायता लेकर आरोपी की पहचान की। जांच में सामने आया कि आरोपी मेहराब खान (उम्र 47 वर्ष), निवासी सूरजपुर ने ही इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी थाना चंदौरा में आईटी एक्ट के दो मामलों में चालान पेश हो चुका है।
इस कार्यवाही को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित कौशिक, महिला प्रधान आरक्षक सरिता टोप्पो और आरक्षक अवधेश कुशवाहा ने अंजाम दिया।
—
अगर आप चाहें तो इसका छोटा संस्करण या हेडलाइन भी बना सकता हूँ।