बलरामपुर । बलरामपुर जिले के थाना कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग लड़की का फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को झारखंड के डाल्टनगंज से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार, बलरामपुर क्षेत्र के एक युवक ने 17 जून 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई  कि उसकी नाबालिग बहन की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर सार्वजनिक की जा रही हैं। रिपोर्ट दर्ज होते ही थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 81/2025 के तहत आईटी एक्ट की धारा 66(C), 67, 67(A) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।जांच के दौरान पीड़िता के नाबालिग होने की पुष्टि के बाद प्रकरण में BNS की धारा 74, 75, 76, 79 एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 12 को भी जोड़ा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की तकनीकी सहायता से आरोपी की पहचान की गई और उसकी लोकेशन का पता लगाया गया।

एसपी बलरामपुर वैभव बैंकर के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी एवं एसडीओपी बलरामपुर याकूब मेनन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलरामपुर निरीक्षक भापेन्द्र साहू के नेतृत्व में  विशेष टीम गठित कर झारखंड रवाना किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी को डाल्टनगंज से गिरफ्तार कर बलरामपुर लाया। पूछताछ में आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद उसे 21 जुलाई 2025 को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक भापेंद्र साहू, प्रधान आरक्षक शिपक शर्मा, आरक्षक राधेश्याम यादव और साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक हिम्मत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!