

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के चौकी वाड्रफनगर पुलिस ने एक आरोपी को ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मोबाइल नंबर के माध्यम से राजस्थान निवासी से 10 हजार से अधिक की ठगी की थी।
वाड्रफनगर पुलिस ने बताया कि आरोपी रोहित शर्मा (28 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 13 वाड्रफनगर ने अपने मोबाइल फोन और भारतीय स्टेट बैंक के खाता क्रमांक 39007623769 के जरिए ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से अलवर (राजस्थान) निवासी साजिद खान से 10,650 की धोखाधड़ी की थी।जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर 7509792769 से यह ट्रांजैक्शन किया था। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देश पर चौकी वाड्रफनगर में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल हैंडसेट और बैंक पासबुक भी जब्त की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।






















