बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कनकपुर बगधरी जंगल में सूअर का शिकार करने के लिए  बिछाए गए बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार  5 अक्टूबर को कनकपुर निवासी वीरेंद्र राम पिता झूना राम बकरी चराने जंगल गया था। इसी दौरान वह बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। उसे गंभीर अवस्था में उपचार हेतु डीकेएस अस्पताल रायपुर रेफर किया गया है।

जांच में पता चला कि आरोपी छोटेलाल भुईयां पिता बंधु राम (26 वर्ष), निवासी कनकपुर ने जंगली सूअर मारने के लिए बिजली खंभे से करंट प्रवाहित कर लगभग 11000 वोल्ट का नंगा तार जंगल में बिछा रखा था। घटना के बाद आरोपी अपने परिवार सहित फरार हो गया था।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज 24 अक्टूबर को आरोपी छोटेलाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिजली का तार, खूंटी और टांगी जब्त की। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी छोटेलाल आदतन अपराधी है। दो माह पूर्व भी उसने कनकपुर जंगल में बिजली तार का फंदा बिछाकर जंगली सूअर का शिकार किया था, जिसके चलते वन विभाग ने उसके खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा था। हाल ही में जेल से छूटने के बाद उसने फिर वही हरकत दोहराई, जिससे एक ग्रामीण की जान पर बन आई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!