
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र में सीमांकन कार्य के दौरान शासकीय कर्मचारी के साथ जातिगत गाली-गलौज व मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। इस मामले में 296, 351(2), 115(2), 121(1), 221, 224 बी०एन०एस० एवं 3 (1) द, ध एस०टी०एसी० एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार पटवारी मोहन राम पिता ननकु राम (उम्र 42 वर्ष)ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 17 अप्रैल 2025 को ग्राम जौराही में सीमांकन कार्य के दौरान देवलाल यादव पिता जयपाल यादव (उम्र 28 वर्ष) निवासी जौराही ने कार्य में बाधा डालते हुए जातिगत गाली-गलौज की। आरोपी ने पटवारी को दो छापड़ मारे और जान से मारने की धमकी भी दी थी।शिकायत पर रघुनाथनगर थाना पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी देवलाल यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।