
अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने फायर एंड सेफ्टी सिस्टम के फर्जी एनओसी जारी कर होटल संचालक से धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। होटल संचालक से 8000 रुपये की धोखाधड़ी का मामला है।
पुलिस ने बताया कि महामाया चौक स्थित एवलोन होटल के संचालक अमनदीप सिंह छाबड़ा ने 12 जुलाई 2024 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि बिलासपुर निवासी सुयश दाभड़कर ने खुद को अग्निशमन विभाग का कर्मचारी बताकर होटल के लिए फायर एंड सेफ्टी एनओसी दिलवाने के नाम पर 8000 रुपये लिए थे।प्रार्थी को संदेह होने पर जब एनओसी की जांच करवाई गई, तो वह फर्जी पाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देश पर थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 26/25 धारा 318(4), 338 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी सुयश दाभड़कर (32 वर्ष), निवासी तिलक नगर, पिगले हाउस के पास, थाना सिविल लाइन, जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने पुराने एनओसी को एडिट कर फर्जी प्रमाण पत्र तैयार किया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जप्त कर लिया है आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।