

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना चांदों पुलिस ने पशु क्रूरता के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार अपराध क्रमांक 34/2025 धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषि पशु परीक्षण अधिनियम एवं पशु परीक्षण अधिनियम की धारा 11 के तहत दर्ज मामले में पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। इसी प्रकरण में फरार आरोपी श्यामलाल यादव पिता ननकु राम यादव (43 वर्ष), निवासी हेसातु, थाना बरगढ़, जिला गढ़वा (झारखंड) की तलाश पुलिस लगातार कर रही थी।
पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशन में आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने ग्राम हेसातु बरगढ़ में आया हुआ है। सूचना पर थाना चांदों से एक विशेष टीम गठित कर झारखंड रवाना किया गया। टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी श्यामलाल यादव को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपी ने पशु तस्करी में संलिप्तता स्वीकार की। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 03 नवंबर 2025 को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।






















