सूरजपुर।जिले के चांदनी–बिहारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवगई में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो सगी मासूम बहनों की डूबने से मौत हो गई। महज 4 और 3 वर्ष की दोनों बच्चियां हर दिन की तरह आंगनबाड़ी के लिए घर से निकली थीं, लेकिन रास्ते में अमरूद तोड़ने नाले के किनारे पहुंचीं और फिसलकर बहते पानी में जा गिरीं।

जानकारी के अनुसार ग्राम नवगई निवासी राकेश जायसवाल की पुत्री 4 वर्षीय पूनम और 3 वर्षीय उर्मिला  सुबह करीब 10 बजे घर से आंगनबाड़ी के लिए निकली थीं। आंगनबाड़ी केंद्र के रास्ते में पड़ने वाले झूरहा नाले  के पास लगे अमरूदजी के पेड़ पर दोनों फल तोड़ने लगीं। इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों बहनें नाले के गहरे हिस्से में गिर गईं और पानी अधिक होने के कारण डूब गईं।काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। नाले के पास पहुंचने पर दोनों बच्चियों के शव पानी में पड़े मिले। यह दिल दहला देने वाला दृश्य देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया।हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि नाले के पास काफी फिसलन रहती है और दोनों बच्चियां रोज इसी रास्ते से गुजरती थीं। दो मासूमों की असमय हुई मौत से परिवार सदमे में है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!