

रायपुर। राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र में स्थित सोनडोंगरी पहाड़ी तालाब शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना। यहां मनराखन पटेल नामक युवक तालाब में नहाने उतरा, लेकिन गहराई का अंदाजा न होने से वह डूब गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक कुछ ही मिनटों में गहराई में चला गया और बाहर नहीं निकल सका। आसपास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, मगर वे नाकाम रहे।
घटना की सूचना मिलने पर कबीर नगर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने में करीब 4 घंटे की देरी हुई। इस देरी से गुस्साए स्थानीय लोगों ने रिंग रोड नंबर-2 पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई और जिम्मेदारों पर सख्त कदम उठाने की मांग की। पुलिस अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाना पड़ा, तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय पर रेस्क्यू शुरू किया होता, तो युवक की जान बचाई जा सकती थी। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा और बचाव व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कबीर नगर थाना पुलिस ने बताया कि NDRF टीम की मदद से युवक का शव तालाब से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने माना कि तालाब की अधिक गहराई और कठिन भूगोल के कारण बचाव कार्य में समय लगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।






















