कटघोरा। कोरबा जिले के कटघोरा में तेज रफ्तार का कहर सामने आया है। गुरुवार दोपहर कारखाना के पास एक मारुति ऑल्टो कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कार के पलट जाने से उसमें सवार महिला और बच्चा भी चोटिल हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बाइक से टकराई, जिससे बाइक चालक सड़क पर दूर जा गिरा। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार भी पलट गई और उसमें सवार महिला और बच्चा घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

घायलों को डायल 112 की मदद से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां डॉक्टरों ने बाइक चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सिम्स), बिलासपुर रेफर कर दिया। महिला और बच्चे का प्राथमिक उपचार स्थानीय अस्पताल में किया गया।

इधर, कटघोरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों के खतरे को उजागर किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाने जरूरी हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!