रायपुर/कोरबा: छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए रायपुर और कोरबा जिले में दो लोकसेवकों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पहले मामले में रायपुर जिले के चंगोराभाठा जोन में पदस्थ छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के सहायक अभियंता प्रवीण साहू को 25,000 रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। प्रार्थी बी. शिवाजी राव ने शिकायत की थी कि उसने अपने एसी सर्विस व्यवसाय के लिए 12 किलोवाट थ्री-फेस बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन किया था, जिसके बदले अभियंता ने रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की जांच के बाद एसीबी टीम ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए अभियंता को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

दूसरे मामले में कोरबा जिले के पाली तहसील में पदस्थ पटवारी सुल्तान सिंह बंजारा को भी एसीबी बिलासपुर टीम ने 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। प्रार्थी समर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह विगत 40 वर्षों से अपनी जमीन पर खेती कर रहा है, और राजस्व रिकॉर्ड में उसका नाम ऑनलाइन दर्ज करने के बदले पटवारी ने 25,000 रुपए की मांग की थी। सत्यापन के बाद एसीबी ने पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ लिया। आरोपी पर भी धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के तहत कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!