बलरामपुर। शासकीय महाविद्यालय राजपुर तक पहुँच मार्ग की समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्र-छात्राओं ने राजपुर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार, 4 सितंबर 2025 की शाम लगभग 5 बजे ABVP कार्यकर्ता जनपद पंचायत कार्यालय पहुँचे और उपाध्यक्ष के चेंबर में ज्ञापन सौंपा।

छात्रों ने मांग की कि राष्ट्रीय राजमार्ग-343 से महाविद्यालय भवन तक सड़क एवं नाली का निर्माण कराया जाए। छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय मुख्य मार्ग से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है, लेकिन उचित सड़क व्यवस्था न होने के कारण यहाँ आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही नहीं, इस मार्ग पर तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय और हाउसिंग बोर्ड का भवन भी स्थित है, जिससे आम लोगों को भी दिक्कत होती है।

ज्ञापन लेने के बाद जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि छात्रों की समस्या का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी पढ़ाई भी इसी महाविद्यालय से हुई है और इस संस्थान से उनका विशेष लगाव है। अब निर्वाचित पद पर रहते हुए उनका प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द इस मार्ग का निर्माण हो सके।

ज्ञापन सौंपने वालों में ABVP के नगर सह मंत्री अजीत यादव, आलोक कुशवाहा, तुलेश्वर यादव, पूर्णिमा दास, साक्षी गुप्ता और शीलपा प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!