

सीतापुर: आम आदमी पार्टी द्वारा सीतापुर पहुंच सीतापुर और मैनपाठ के 86 सरपंचों द्वारा किये जा रहे 13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल का समर्थन करते हुए वेतन बृद्धि समेत अन्य मांगों का समर्थन किया । सीतापुर विधानसभा के अध्यक्ष प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरपंच संघ अपने हक की लड़ाई लड़ रहे है जिसका पार्टी समर्थन करती है उन्होंने कहा कि अगर पंचायत प्रतिनिधियों को उचित वेतनमान नही दिया जाएगा तो पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन नही किया जा सकता चूंकि पंचायत लोकतंत्र की महत्वपूर्ण सीढ़ी है और यहीं से प्रदेश की राजनीति तय होती है जनता का सीधा संबंध होता है इस लिहाज से भी पंचायत प्रतिनिधि महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए उचित सम्मान मिलना चाहिए उक्त अवसर पर संगठन मंत्री अमृत किंडो, अल्प संख्यक प्रकोस्ट के अध्यक्ष मिनहाज खान, सचिव विजय मिंज, उपाध्यक्ष नाजिर खान,समेत यूथ विंग से मेला एक्का ,शुभम सोनी, विकाश , अस्तोक किंडो एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।।






















