अंबिकापुर।अंबिकापुर अग्रसेन वार्ड निवासी दिनेश शुक्ला ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि सरगुज़ा सांसद चिंतामणि महाराज के साथ आम आदमी पार्टी के नेताओं ने गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार किया, कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत में 24 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 2 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग शंकरघाट काली मंदिर के पास शिकायतकर्ता के अनुसार आम आदमी पार्टी के नेता राजेंद्र बहादुर सिंह अपने कुछ साथियों के साथ सरगुज़ा सांसद चिंतामणी महाराज का रास्ता रोककर गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार किया। दिनेश शुक्ला ने कहा कि सरगुज़ा सांसद प्रदेश की जनता के प्रतिनिधि हैं, उनके साथ इस प्रकार की गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार लोकतांत्रिक मूल्यों का घोर अपमान है। गाली गलौज, अभद्र व्यवहार करने वालो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

सरगुज़ा सांसद चिंतामणि महाराज बोले “जो जिंदा रहता है उसी का निंदा होता है” कार्यकर्ताओं के भावनाओं को मैं नहीं रोक सकता, जनता मेरे ऊपर भरोसा कर मुझे चुना है। कार्यकर्ताओं को तकलीफ होगा तो मैं रोक नही सकता। इस साल बहुत ही बारिश होने के कारण जमीन दलदल हो चुका है इसी कारण सड़क नही बन पाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चारों तरफ विकास कार्य हुआ है आगे भी होगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!