

बलरामपुर: डिजिटल इंडिया अभियान को और अधिक सशक्त बनाने तथा आधार के व्यापक उपयोग को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ’’डिराइविंग मैक्सिमम इंपेक्ट आउट ऑफ आधार’’ विषय पर यूआईडीएआई रीजनल ऑफिस हैदराबाद के द्वारा वर्कशॉप का आयोजन रायपुर न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइन में किया गया। जिसमें यूआईडीएआई के सीईओ भुवनेश कुमार, डीडीजी पी संगीता, प्रिंसिपल सेक्रेटरी ऑफ ई एंड आईटी गवर्नमेंट ऑफ छत्तीसगढ़ निहारिका बारिक के द्वारा आधार के माध्यम से डिजिटल इंडिया के सपने को साकार कर विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ एवं भविष्य में किए जाने वाले नए-नए इनोवेशन के बारे में बताया गया। जिससे आधार के माध्यम से आम नागरिकों को डिजिटल माध्यम से सुविधा मिल सके।
इस कार्यक्रम में सीईओ कुमार ,डीडीजी संगीता के द्वारा जिला बलरामपुर-रामानुजगंज की आधार ऑपरेटर प्रियंका सिंह को बेस्ट परफॉर्मिंग ऑपरेटर इन आधार इनरोलमेंट एंड अपडेट सर्विस इन छत्तीसगढ़ स्टेट के लिए एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।






















