बलरामपुर:  शासन द्वारा संचालित धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जिले में 15 जून से 15 जुलाई तक जिले के 421 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में शासन की योजनाओं का व्यापक क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अभियान अंतर्गत जिले में जनजातीय समुदाय के लोगों को शासन की आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन, श्रम कार्ड, जॉब कार्ड, पक्का आवास, संपर्क सड़क, विद्युतिकरण, जल जीवन मिशन जैसे अन्य योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।

कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ  नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अधिकारी ने जानकारी दी है कि इस अभियान अंतर्गत जिले में 421 आदिवासी बाहुल्य ग्राम शामिल है, जिसके अंतर्गत विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने शिविरों में आवेदन लिए जा रहे हैं और जो संभव है उनका तत्काल निराकरण भी किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 291 आधार कार्ड, 429 आयुष्मान कार्ड, 52 किसान क्रेडिट कार्ड, 346 राशन कार्ड, 269 मनरेगा कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है।
इस अभियान के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को भी ग्रामीणों तक पहुँचाया जा रहा है। टीबी, मलेरिया, मौसमी बीमारियां एवं सिकलसेल की जांच की जा रही है और निःशुल्क जांच एवं परामर्श कर दवाइयों का वितरण भी किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य दूरस्थ आदिवासी अंचलों के पात्र परिवारों को सीधे शासन की योजनाओं से जोड़ना है, ताकि वे सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!