
बलरामपुर: बलरामपुर जिले सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सनावल में एक मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया जब बारिश के पानी के छींटे पड़ने से नाराज़ होकर एक युवक ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि जातिगत अपमान और मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सनावल निवासी प्रार्थी लक्ष्मी सिंह ने थाना सनावल में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 अप्रैल 2025 की शाम लगभग 8 बजे वह रामानुजगंज से पिकअप वाहन से सनावल लौट रहा था। इसी दौरान सनावल में सड़क पर बने गड्ढे में भरे बारिश के पानी के छींटे बगल से गुजर रहे बाइक सवार समसुद्दीन अंसारी के कपड़ों पर पड़ गए। इस पर गुस्साए समसुद्दीन ने पिकअप का पीछा कर बाजार में उसे रोका और प्रार्थी को वाहन से नीचे उतार कर जातिगत गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की।थाना सनावल पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर अपराध क्रमांक 24/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा BNS 296, 115(2), 351(3) एवं अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(1)(द) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान गवाहों के बयान और साक्ष्य के आधार पर आरोपी समसुद्दीन अंसारी (उम्र 24 वर्ष), निवासी सनावल, के खिलाफ अपराध सही पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।