रायगढ़। घरघोड़ा अंबेडकर नगर में एक हादसा हुआ, जिसमें आकाशीय बिजली गिरने से 30 वर्षीय युवक संजय भारद्वाज की मौत हो गई। वहीं, उसके साथी अनिल उरांव गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें इलाज के लिए घरघोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, संजय भारद्वाज और अनिल उरांव तालाब के पास गए थे। अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और दोनों ने बारिश से बचने के लिए तालाब से थोड़ी दूरी पर स्थित पेड़ के नीचे शरण ली। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर गई और दोनों इसके चपेट में आ गए।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। संजय भारद्वाज को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, अनिल उरांव को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

इस घटना से इलाके में शोक और सनसनी फैल गई है। पुलिस और अस्पताल प्रशासन घायल की बेहतर चिकित्सा में जुटे हैं। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी परिस्थितियों में बारिश और बिजली गिरने के समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!